कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम बड़ी खबर : अपमान बर्दाश्त नही, ऐसा करने वालो को कुचलने संकल्प रखते है स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद, 08 गांवों फहराया गया हिंदुत्व का प्रतीक भगवा

कबीरधाम।स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का दो दिवसीय धर्मराजधानी कवर्धा में आगमन हुआ । धर्मराजधानी के भोरमदेव स्थित गणेश निलियम में पहुचे जहा गणेश तिवारी ने सपरिवार पादुका पूजन किया। श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रमुख ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक डॉ सियाराम साहू , वीरेंद्र साहू, गणेश तिवारी, अशोक साहू सहित सैकड़ों भक्तों ने गुरु पूजन कर गुरु परम्परा का निर्वहन किया।

दंडी स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के द्वारा ‘ग्राम नगर जंगलम कवर्धा मंगलम’ की शुरुआत हो गई हैं। स्वामीजी तय कार्यक्रम के अनुसार कबीरधाम जिले के गांव गांव में भगवाध्वज लगाने निकल चुके हैं। स्वामिश्री बोड़ला ब्लॉक के अंतिम गांव बाकी पहुंचे हैं।

गांव गांव में भगवा लहराने का लिया था संकल्प –

बता दे कि कवर्धा में 3 अक्टूबर को हुए भगवा ध्वज अपमान के बाद स्वामीजी ने संकल्प लिया था। कवर्धा क्षेत्र के हर गांव-गांव जाकर भगवा ध्वज लगाएंगे और हिंदुत्व को जगाएंगे। स्वामी जी ने संकल्प को पूरा करते हुए 10 दिसंबर 2021 को विशाल हिन्दू जन समूह के साथ कचहरी पारा राम मंदिर से पद यात्रा करते हुए धर्मध्वज श्री परशुराम चौक पहुंच कर 108 फिट स्तम्भ पर भगवा विशाला धर्म ध्वज फहराया। स्वामी जी ने उस दिन कवर्धा का नाम धर्मध्वज राजधानी किया। वहीं, उन्होंने आह्वान किया हम जल्द आएंगे और कवर्धा के हर गांव में भगवा ध्वज लगाएंगे।

बोड़ला ब्लॉक अंतिम गांव बाकी पहुंचे स्वामिश्री –

अब आखिरकार वह समय आ गया, जब स्वामी जी कबीरधाम के गांव-गांव में जाकर भगवा ध्वज लगा रहे हैं व सभी को बता रहे हैं कि ‘हिंदू स्वाभिमान सर्वोपरि’ है। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार स्वामीजी आज कवर्धा जिला के बोड़ला ब्लॉक अंतिम गांव बाकी पहुंचे और जनसमूह को संबोधित किया। जनसमूह द्वारा स्वामी जी का भव्य स्वागत किया गया। स्वामी जी के साथ इस समय श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रमुख ट्रस्टी चंद्र प्रकाश उपाध्याय, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी गणेश तिवारी, ब्रमचारी जोतिर्मयानंद, ब्रम्हचारी, केशवानन्द, पंडित आनंद उपाध्याय, धर्मवीर दुर्गेश देवांगन सहित प्रत्येक गांव के सैकड़ो सनातनी उपस्थित रहे है।

8 गांव में हुआ धर्मध्वज रोहण और सभा –

बता दे कि इस गांव में दो राज्यो का समावेश है। मध्यप्रदेश का डिंडोरी जिला और छत्तीसगढ़ का कबीरधाम जिला। अब तक यहां 8 गांव में धर्मध्वज रोहण व धर्मसभा हो चुका हैं, जिसमें बाकी, केशमर्दा, चेमरादादर, पिपरखुटा, मुकाम, भुरसिपकरी, सुकझर, दलदली शामिल है। स्वामिश्री शाम 05 बजे वापस भोरमदेव पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे।

स्वामिश्री ने कहा –

हमारी जो प्रतिष्ठा की वस्तु है, उसका कोई अपमान करता है तो हमें सहन नहीं होता क्योंकि हम सनातन धर्मी में हैं। भारत के लोग इज्जत से रहना चाहते हैं। केवल खाना-पीना हमको मिल जाए भले कोई हमको लात मारता रहे यह हमें बर्दाश्त नही। क्या आप इसको स्वीकार करोगे हम आपको खाना पीना भी दे रहना भी दे और लात मारे गाली दे, आप हमारे साथ रहोगे ?

आप लोगों का हम अपमान करें, लेकिन खाना कपड़ा सब दे आप रहोगे हमारे साथ नहीं रहोगे ? लेकिन आपको इज्जत दे तो आप हमारे पास आना चाहेंगे। असल बात है कि हम इज्जत से रहना चाहते हैं, जब तक हम जीवित हैं सम्मान से जीवित रहे। कोई हमारा अपमान ना करें। हमारे घर के किसी व्यक्ति का अपमान ना करें। हमारी मां बहन का अपमान ना करें। हमारे बड़े बुजुर्गों का अपमान ना करें। हमारे समाज का अपमान ना करें। हमारे गांव का हमारे देश का हमारे राष्ट्र का अपमान ना करें।

यही तो आज हम चाहते हैं, हमारे धर्म का कोई अपमान ना करें। तो हम बस यही कहना चाहते हैं और यह जो कार्यक्रम चल रहा है। “ग्राम नगर जंगलम कवर्धा मंगलम” इसलिए चल रहा है क्योंकि हम सम्मान पूर्वक जीते रहे हैं और आगे भी सम्मान पूर्वक जियेंगे। किसी में ताकत नहीं है कि वह हमारा अपमान कर ले। अपमानित होकर हम नहीं रहेंगे। अपमान करने वाले को कुचल देंगे, यह संकल्प सदा हमारा है। हमारा रहेगा इसी बात का यह प्रतीक ध्वज लगाया गया है।

👇👇👇 देखें VIDEO 👇👇👇

पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा –

हम सब का बहुत सौभाग्य है कि स्वामी जी हमारे बीच है। यहां मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ 2 जिलों के लोगों को आज संबोधित किया जा रहा है। यह इतनी बड़ी बात है। हमारे देश में ऐसा कोई संत है क्या ? जो गांव-गांव में घूमकर जंगल में जाकर इतने बड़े धर्मसभा को संबोधित करें। बड़े-बड़े महानगरों में बड़े-बड़े लोग महाराज का दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने तरसते हैं। वह संत वह महान संत हमारे गांव बाकी में जंगल में यहाँ हमारे बीच है, जो सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है।

👇👇👇 देखें VIDEO 👇👇👇

गांव गांव में लगा धर्मसभा ग्रामवासियों ने मनाया झंडा तिहार –

बता दे कि स्वामीश्री जिस गांव में गए वहां ध्वजारोहण किया व धर्मसभा को संबोधित किया, जिसे लोग बड़े ही उदार मन सुनते रहे और “धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो” का नारा लगाया। वहीं आदिवासियों भाइयों ने अपने परम्परा व संस्कृति से स्वागत किया और गांव गांव में झंडा तिहार मनाया गया।

आदिवासियों ने स्वधर्म पालन का लिया संकल्प –

स्वामीश्री के साथ सीधे संवाद में अनेक ग्राम के आदिवासियों ने स्वधर्म पालन का संकल्प लिया एवं स्वामी जी से वर्ष में कम से कम एक बार पुनः गांव आने का आग्रह किया। वही पूरे कार्यक्रम में मंच का संचालन पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने किया।

यह लोग रहें मौजूद –

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे, भाजपा मंडल अध्यक्ष बोड़ला बरसाती वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य काशी राम उइके, भोरमदेव शक्कर कारखाना पूर्व उपाध्यक्ष गणेश तिवारी, टेकराम चंद्रवंशी, मेघानन्द शास्त्री बोड़ला, पंडित आनंद उपाध्याय, पंडित देवदत्त दूबे, ब्रम्हचारी ज्योतिर्मयानंद, ब्रम्हचारी केशवानन्द, ब्रम्हचारी धारानन्द, धर्मवीर दुर्गेश देवांगन सहित प्रत्येक गांव में सैकड़ो की संख्या में सनातनी पहुंचे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!