कबीरधाम। रूद्र चण्डी महायज्ञ व श्रीमदभागवत कथा कार्यक्रम में लगभग 04 महीने पहले हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में दो महिला आरोपियों को पकड़ा है।
दरअसल, करीब 4 महीने पहले केसलमरा में रूद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा का कार्यक्रम राजेश कुमार चन्द्राकर के यहां चल रहा था। इसी कार्यक्रम दौरान अज्ञात चोर के द्वारा सोने की कंठी माला 84 नग दाना, 32 नग कुबरी, 01 नग बड़े लाकेट 10 साल पुरानी सोने की माला, जुमला करीबन 50 ग्राम किमती करीबन 75,000 चुरा लिया गया। प्रार्थी ने इस चोरी की शिकायत कुण्डा थाने में की।
मामले में कुंडा थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बिना देर किए टीम बनाया और अलग-अलग स्थानों में आरोपियों की खोजबीन की गई। वही, मोबाइल में बनाई गई वीडियो के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई और दो महिला हसीना गडौरी (उम्र 60) और सुनीता गडौरी (उम्र 45) को पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिलाओं को धारा 376 के तहत गिरफ्तार किया गया और 1 लाख 76 हजार का चोरी का सामान जब्त किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में कुंडा टीम का योगदान रहा।