कबीरधाम। धरमपुरा गांव में दो परिवार के बीच जमकर विवाद हो गया है। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवार की ओर से लाठी-डंडे और लोहे के राड व सब्बल तक निकल गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, इस झगड़े में कई लोग लहू लुहान हो गए है, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा शांत कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से वार –
मामला पिपरिया थाना क्षेत्र के धरमपुरा गांव की है। यहां चंद्रवंशी व सतनामी परिवार के सदस्यों के बीच आज सुबह खूनी लड़ाई हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों और सब्बल से पीटा। कई लोग खून से लथपथ हो गए। इस लड़ाई में एक परिवार के 6 और दूसरे परिवार के 8 सदस्य कुल 14 लोग घायल हुए है।
पुलिस बल तैनात –
पिपरिया थाना प्रभारी ने बताया कि धरमपुरा में 2 पक्षों में विवाद के बाद तत्काल जवानों के साथ पुुलिस बल पहुंची। इसके बाद विवाद को शांत कराया गया। इस लड़ाई में कुल 14 लोग घायल हो गए है। उनको जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी गांव में माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि मवेशियों को गोठान ले जाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। हालांकि मामले को लेकर अभी पूछताछ की जा रही है। वहीं दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।