गेवरा दीपका : सड़क जाम समस्या बनी विकराल,छात्रों को स्कूल जाने घंटो करना पड़ता इंतजार, कलेक्टर को समस्या से कराया अवगत
सड़क जाम समस्या बनी विकराल,छात्रों को स्कूल जाने घंटो करना पड़ता इंतजार, कलेक्टर को समस्या से कराया अवगत
गेवरा दीपका
दीपका थाना चौक से हरदी बाजार रोड में भारी वाहनों की लगातार आवाजाही बेतरतीब खड़े के कारण अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जंहा घंटों जाम नहीं खुलने से वहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है और वही स्कूल जाने वाले बच्चे नियत समय पर स्कूल नहीं जा पाते।
केजे सिंह व गोदवारी कंपनी के कार्य को रोके जाने को लेकर रलिया निवासी जनपद पंचायत कटघोरा की सभापति उघोग एवं सहकारिता विभाग ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है । कि हरदीबाजार – दीपका बाईपास मार्ग पर दो दोपहिया वाहन के लिऐ बनाई गई बाईपास सड़क पर बेतरतीब तरिके वाहन खड़ा कर दिया जाता है । सड़क पर तीन – चार लाईन लगाकर भारीवाहनों को खड़ा कर देने से मार्ग पूरी तरह से जाम हो जाता है जिसके कारण आम लोगों को मजबूरी वश जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है,आऐ दिन सड़क जाम होने से स्कूली बस,यात्री बस के राहगीरों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है,एसईसीएल के कर्मचारी भी समय पर ड्यूटी नहीं पहुंच पाते,और वापस घर आने भी यही समस्या निर्मित होती है,दीपका थाना चौक से हरदीबाजार मार्ग में लगे स्ट्रीट लाईट भी खराब है जो रात के समय अंधेरा होने पर सड़क ठीक से दीखाई नही देता,जिससे दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है,सभापति श्रीमती तंवर ने जिला कलेक्टर के अलावा. एसपी,जिला परिवहन अधिकारी व गेवरा-दीपका महाप्रबंधक से त्वारित समस्या निजात की मांग की है,कि समस्या का समाधान सत दिवस के अंदर नहीं हुआ तो केजे सिंह व गोदावरी कंपनी के कार्य पर रोकने की बात कही गयी थी ।
जिसे लेकर गेवरा जीएम एस के मोहंती ने गेवरा आँफिस में मंगलवार को बैठक रखी बैठक में एसईसीएल के अधिकारी अमिताभ तिवारी, कटघोरा क्षेत्र की जनपद सभापति श्रीमती प्रभा सिंह तंवर के साथ पाली जनपद के जनपद सदस्य अनिल टंडन,श्रीमती संतोषी पाटले मौजूद थे ,जिन्हें जीएम श्री मोहंती ने दो दिन के अंदर समस्या समाधान का आशवासन दिया,जिसके कारण श्रीमती प्रभा सिंह तंवर ने केजे सिंह व गोदवारी कंपनी के कार्य को रोके जाने के अपने निर्णय को स्थगित किया है ।