रायपुर। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ड्यूटी टाइम पर लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। SSP ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, चारों पुलिसकर्मी चिटफंड के आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे थे। होटल में ले जाकर स्वागत सत्कार कर रहे थे, जिसके बाद उनपर यह कार्रवाई की गई है। जिन आरक्षकों को निलंबित किया गया है, उसमें राकेश सिंह, दुर्विजय पांडेय, लक्ष्मीनारायण और किशोर नायक हैं, जिन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि चिटफंड के आरोपी अमनदीप सिंह और राकेश तोमर को पेशी के लिए कचहरी चौक स्थित कोर्ट में पेश करना था, लेकिन उससे पहले ही कचहरी चौक स्थित होटल में ले जाकर इनकी खातिरधारी की गई। जिसकी शिकायत आरआई ने की थी, जिसके बाद इसपर एसएसपी ने कार्रवाई की है।