breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : विधानसभा में आज विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में हुई। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में अविश्वास प्रस्ताव से निपटने की रणनीति पर मंथन किया गया। विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधायकों को सरकार के कामकाज की जानकारी दी गई। विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए विधायकों और मंत्रियों को तैयार किया गया। कांग्रेस सरकार आने के बाद विधानसभा में विपक्ष की ओर से पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
ऐसे में सरकार की कोशिश है कि विपक्ष के हर आरोप का दमदारी से जवाब दिया जाए। विधायक दल की बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल नहीं हुए। सिंहदेव अभी भोपाल में डेरा डाले हुए हैं।