रायपुर। कर्मचारियों के ट्रांसफर पर आज आखिरी फैसला हो जायेगा। कैबिनेट पर बनी उपसमिति की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी, बैठक में तबादला नीति का प्रारूप फाइनल कर लिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ में पिछले तीन साल से लगे बैन पर पाबंदी हटने के बाद गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति आज सीएम भूपेश बघेल को ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाने का प्रारूप देगी, जिसे मुख्यमंत्री अनुमोदित करेंगे।
आपको बताते चले कि पिछली बार कैबिनेट की बैठक के बाद ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाने का निर्णय लिया गया था। साथ ही एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति की भी घोषणा हुई थी, जो ट्रांसफर पर लगे बैन हटाने का प्रारूप रिपोर्ट सीएम को सौपेंगा। और सीएम के अनुमोदन के बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।