रायपुर। ट्रांसफर के लिए मंत्रिमंडल की उपसमिति की अनुशंसा तैयार हो गई है। इस साल के लिए ट्रांसफर नीति की अनुशंसा मुख्यमंत्री को भेजी जायेगी, जिसमें जिलों में ट्रांसफर 16 अगस्त से 15 सितंबर तक और राज्य स्तरीय ट्रांसफर 16 सितंबर से 30 सितंबर तक करने का उल्लेख है, जो अनुशंसा की गई है, उसके मुताबिक प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर कलेक्टर जारी करेंगे।
वर्ग 3 और 4 कर्मचारियों की संख्या का 10 फीसदी ही होगा ट्रांसफर। वर्ग 1 और 2 में 15 फीसदी, और 3, 4 में 10 फीसदी ट्रांसफर होगा। स्कूल विभाग के लिए भी अलग से ट्रांसफर नीति जारी की जायेगी। ऐसा कोई ट्रांसफर नहीं होगा की स्कूल शिक्षक या विषय शिक्षक विहीन हो जाए।
सोशल मीडिया में अनुशंसा पत्र वायरल हो रहा है …