कबीरधाम। अक्सर बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी की चाह में ठगों की बातों में आकर अपना रुपया गवा बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें महिला एएनएम की नौकरी पाने की चाह में ठगी का शिकार हो गई।
ताजा मामला कबीरधाम के थाना पांडातराई का हैं, जहां कन्हैया लाल बंजारे ने पुलिस में शिकायत की है, कि उसकी बेटी के साथ ANM की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी हुई हैं। वही, पुलिस को उन्होंने बताया कि साल 2020 में जिला मुंगेली में ए.एन.एम. की भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था, जिसमें प्रार्थी की बेटी ने भी अपना फॉर्म भरा था।
वहीं आवेदन की जानकारी मिलने पर लालपुर के रज्जु टोण्डे व बनियाकुबा के मानिकलाल बघेल के द्वारा मुझसे मिलकर बोला गया कि फार्म की कापी और दस्तावेज की फोटोकापी हम लोगों को दो तुम्हारी पुत्री की नौकरी हम लोग लगवा देंगे, जिसके लिये 1,50,000/ रूपये लगेगा। प्रार्थी उनके झांसे में आ गया और 02 सितंबर 2020 व उसके बाद एक और किश्त में नगद डेढ़ लाख रुपया आरोपियों को दे दिया।
जब चयन सूची निकली तो ANM की लिस्ट में लड़की का नाम नहीं था, जिसके बाद प्रार्थी ने आरोपियों से कई बार पैसा मांगने की कोशिश की, लेकिन गोलमोल जवाब देते हुए पैसा वापस नहीं किया।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना पांडातराई में मालिक राम बघेल व रज्जू टोण्ड्रे के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी पांडातराई जे.एल. शांडिल्य के नेतृत्व में टीम ने दोनों आरोपियों की खोजबीन कर गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वही, दोनों फिलहाल जेल में है।