सूरजपुर। सूरजपुर जिला में स्कूल समय में नदारद रहने वाले 8 शिक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। स्कूल की शिक्षा व्यवस्था में पलीता लगाने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी होने के बाद हड़कंप मचा हुआ हैं, वही दूसरी तरफ संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी हैं।
कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय के मार्ग दर्शन में सूरजपुर एवं सहायक जिला परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए रविन्द्र सिंहदेव द्वारा दिनांक 04 अगस्त को शा.उ.मा.वि. भैयाथान, शा. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भैयाथान, शा. माध्यमिक शाला पार्वतीपुर, शा. हाई स्कूल तीतरखांड एवं शा. हाई स्कूल पसला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय शा.उ.मा.वि. भैयाथान में 08 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उक्त कर्मचारीयों को कारण बताओं पत्र जारी कर 3 दिवस के अन्दर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर संबंधित के प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाऐगी।