बिलासपुर। बिलासपुर में पूरे परिवार को जलाकर मारने की कोशिश का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे दो शख्स घर के सामने बंद दरवाजे के पास आग लगाकर पूरे परिवार को मारने की कोशिश कर रहा है। बदमाशों की पूरी हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बदमाशों ने घर के सभी खिड़की और दरवाजे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया है।
पहले मिली धमकी –
पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के यदुनंदन नगर का है। मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में पहले ही धमकी मिलने की बात कही है। साथ ही धमकी देने वालों का नाम भी बताया है।
बिलासपुर में पूरे परिवार को जलाकर मारने की कोशिश –
बिलासपुर के यदुनंदन नगर के गौर कॉलोनी में रहने वाली ग्रहणी रेखा सिंह ने मामले को लेकर सिरगिट्टी थाने में मामला दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि वह अपने तीन बच्चों और पति के साथ घर में रहती है। रोज की तरह गुरुवार की रात 10:00 बजे खाना खाने के बाद पूरा परिवार घर में सो गया था। इसी बीच देर रात दो युवक घर में आग लगाने के लिए पहुंचे। आरोपियों ने घर के सभी दरवाजों के सामने पेट्रोल डाल दिया और आग लगाकर आरोपी मौके से फरार हो गया। आग की वजह से घर के दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह से जल गई। साथ ही घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी जल गए, लेकिन जलने से पहले कैमरे में कैद हुई पूरी घटना पेन ड्राइव में रिकॉर्ड हो चुकी थी। दो युवकों ने पूरे घर को जलाने की कोशिश की, जो कि सीसीटीवी फूटेज में साफ तौर पर दिख रहा है।
ऐसे बचा पूरा परिवार –
बता दें कि आरोपियों ने पूरे परिवार को जिंदा जलाने की नियत से घटना को अंजाम दिया था। आग लगने के बाद घर के सभी सदस्यों की नींद धुंआ फैलने से खुल गई। वह हिम्मत से काम लेते हुए पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाए। यदि आग पास खड़ी गाड़ियों में लग जाती तो भयावह स्थिति पैदा हो सकती थी, लेकिन परिवार वालों की हिम्मत ने उनकी जान बचा ली।
परिवार को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी –
आग लगाने के मामले में पीड़ित रेखा सिंह ने बताया कि, ” कुछ दिनों पहले उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। रेखा ने अपने बयान में पुलिस को यह भी बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी रामजीत सिंह, बबलू सिंह, राजू सिंह और अजय सिंह ने दी थी। वे उन्हें लंबे समय से परेशान कर रहे हैं। लगातार उन पर नजर बनाए हुए थे। गुरुवार की रात हुई इस घटना में उन्होंने संदिग्ध युवको में धमकी देने वाले युवकों के शामिल होने की आशंका जतायी है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी किसी भी पहलू पर सफलता नहीं पा सकी है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कड़ाई से जांच शुरू कर दी गई है।