रायपुर। राजधानी रायपुर के तिल्दा में देर रात बड़ा हादसा हुआ है। यहां ट्रेन के इंजन से एक कार टकरा गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग बलौदा बाजार के रहने वाले हैं। यह घटना हिर्मी हथबंद रेल मार्ग पर भुजगहन रेलवे फाटक के पास की है। दुर्घटना में सभी घायलों को सुहेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।