कबीरधाम। एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों और चौकी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रम व ग्रामवासियों के बीच जाकर चौपाल लगा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से बचने जिले को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही जरूरतमंदो की मदद किया जा रहा है।
वही, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अतिनक्सल प्रभावित ग्रामों में कबीरधाम पुलिस और संयुक्त ग्रामवासी कुंडपानी में क्रिकेट प्रतियोगिता, मांदीभाटा में तिरनदाजी, बोककरखार में लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम, तेंदूपड़ाव में खो-खो प्रतियोगिता, बगईपहाड़ में कब्बड़ी का आयोजन 7 से 9 अगस्त 2022 तक किया गया। खेलो, संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन का कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया।
इस दौरान एसपी ने स्कूली बच्चे से मिल पढ़ाई लिखाई संबंधित जानकारी लिया और ग्रामीणों से स्थानीय समस्याओं से अवगत भी हुए। आसपास से आए हुए ग्रामीणों ने कुंडपानी खेल मैदान समतलीकरण और झुरर्गीदादर, शुरूतिया, बगईपहाड़, तेंदूपढ़ाव, मादीभाटा में सांस्कृतिक भवन मांग की, जिस पर SP ने संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चा कर तत्काल समय पर मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया।
एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि कबीरधाम पुलिस आपके सहायता के लिए सदैव तत्पर है। अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी ग्राम वासियों और खिलाड़ियों को जानकारी दिया कि इस प्रकार का आयोजन जिले के सभी थानों में समय-समय पर कराया जा रहा है, जिसका उदेश्य मात्र एक है कि जनता और पुलिस को आपस में जोड़े रखना, ताकि पुलिस से मधुर संबंध स्थापित कर आम लोगों के बीच सरलता से पहुंचा जा सके और शासन प्रशासन के नियमों कि जानकारी जन जन तक पहुंचाई जा सके।
एसपी ने यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया और हम सब को इन नियम का पालन करना चाहिए वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंनें धोखाधड़ी से बचने व धोखाधड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से रहने तथा उनके रोकथाम के उपाय सभी को बताया गया।
पुलिस अधीक्षक के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त –
सूदूर नक्सल प्रभावित ग्राम के कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता, संस्कृतिक कार्यक्रम में एसपी के आने से खुशी का महौल था। ग्रामीण एसपी डॉ. सिंह को अपने बीच पाकर खुश हुए। ग्रामीणों ने SP को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक टोपी खुमरी पहनकर स्वागत भी किया।
उल्लेखनीय है कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न प्रकार के खेल आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है व एसपी खुद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से मुलाकात कर रहे हैं।