कबीरधाम। फोर्स एकेडमीक भवन में आज SP डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक ने गुम मोबाइल फोन प्रार्थी को सुरक्षित सुपुर्द किया।
दरअसल, जिले के विभिन्न थानों में प्रार्थी आवेदकों द्वारा अपना मोबाइल फोन गुम होने का आवेदन दिया गया था, वही जिसका विशेष ध्यान रखते हुए प्रार्थी गण को उनका खोया हुआ मोबाइल सुरक्षित उन तक वापस पहुंचाने के लिए एसपी के निर्देशन और एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में साइबर सेल पुलिस टीम के द्वारा लगातार, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर खोए हुए, अन्य व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे, कुल 105 मोबाइल फोन किमती लगभग 15 लाख 75 हजार रुपये को बरामद करने में सफलता हासिल की।
उन सभी मोबाइलों को आज एसपी और एएसपी के द्वारा प्रार्थी गणों को सुपुर्द किया, जिस पर प्रार्थीयों ने अपने खोये मोबाइलों को वापस पाकर पुलिस कप्तान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं तकनीकी शाखा टीम का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और खूब तारीफ की।
वही, गुम मोबाईल फोन के पतासाजी में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तकनीकी टीम से सहायक उप. निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक शमसेर अली, आरक्षक आकाश राजपूत, मनीष कुमार, फुलेश्वर धुर्वे, अजय यादव, थानेश्वर पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
बताते चले कि तकनीकी टीम द्वारा पूर्व में भी 134 गुम मोबाइल फोन का पता तलाश कर प्रार्थीयों के सुपुर्द किया गया था। साथ ही पाकिट मारी करने वाले आरोपियों पर लगाम लगाते हुए पाकिटमारो से चोरी के मोबाइल बरामद कर 7 आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर गिरफ्तार भी किया गया था।