कबीरधाम। गांजा तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। गांजे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लाखों का गांजा पुलिस ने जब्त कर लिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पंडरिया थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीला काला रंग का TVS Radeon मोटर सायकल बिना नम्बर से अवैध गांजा लेकर रायपुर की तरफ से आ रहा हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी रोशन कुमार (उम्र 21) उत्तरप्रदेश पर धारा 20B NDPS ACT की कार्यवाही की गई है। आरोपी के पास से एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में 05 पैकेट कुल 25 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख 25 हजार, TVS Radeon कीमती 15 हजार, एक नग एनड्राईड मोबाईल MI कंपनी का जब्त किया गया हैं।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया जन्मेजय पाण्डेय सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा।।