कबीरधाम। आम जनताओं की शिकायत के त्वरित निराकरण करने के लिए जिला कबीरधाम के प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत जन-दर्शन चौपाल लगाया जा रहा है।
वही, 26 अगस्त को ग्राम गोछिया, बाजार चारभाठा में जनदर्शन चौपाल आयोजित किया गया। इस जनदर्शन कार्यक्रम में एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे कबीरधाम सम्मिलित हुए। इस दौरान दोनों पुलिस अधिकारी ग्रामवासियों की समस्याओं से अवगत होकर आगामी पोला, तीज त्यौहार की अग्रिम शुभकामनांए दी। साथ ही ग्रामवासियों को गांव में बाहरी व्यक्ति द्वारा सामान बेचने आने वाले व्यक्तियों के संबंध में ग्राम कोटवार के माध्यम से पुलिस को सूचना देने व भीड़-भाड़ क्षेत्र में सावधानीपूर्वक सामान खरीदने के संबंध में समझाईस दिया गया।
एसपी ने ग्रामवासियों को उद्बोधित कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। वर्तमान बारिश के दिनों में सर्पदंश की घटनाओं से बचने के लिए स्वंय और परिवारजनों को जमीन में नहीं सोने एवं बरसात के कारण आये नदी-नालों में आये बाढ़ में नहीं जाने व सुरक्षित स्थानों में निवास होने की समझाईस दी। उन्हे पुलिस के द्वारा आम जनता के किये जा रहे जागरूकता अभियान ‘‘पुलिस मितान’’ के संबंध में अवगत कराया जाकर अभियान की मंशा और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देकर उन्हें सतर्क एवं सुरक्षित रहने बताया गया।
एएसपी कबीरधाम द्वारा भी जनदर्शन में आये ग्राम के बच्चों के प्रति स्नेह व्यक्त करते हुए उनके अध्ययन के बारे में पुछकर उन्हे शाबासी दिया गया। ग्राम के बच्चों द्वारा भी जनदर्शन कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देकर राष्ट्र गान, राज्य गान सभी उपस्थित ग्रामवासियों को सुनाया। एएसपी ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान ‘पुलिस मितान’ के संबंध में जानकारी देकर ग्रामवासियों को वर्तमान परिवेश में घटित हो रहे सायबर अपराध, महिला व बच्चो से संबंधित अपराध से बचाव के तरीके के संबंध में अवगत कराया। यातायात नियमों का पालन किये जाने हिदायत दी।
ग्राम गोछिया, पुलिस चौकी बाजार चारभाठा में लगे जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम गोछिया और आसपास के ग्रामवासी व चौकी प्रभारी शांता लकड़ा, तकनीकी शाखा से सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, यातायात शाखा प्रधान आरक्षक वैभव कल्चुरी, चौकी बाजार चारभाठा के स्टाफ उपस्थित रहें।