
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में CBI की टीम ने दबिश दी है। भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व उप महाप्रबंधक प्रोजेक्ट हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पूर्व सीएमडी संतोष कुमार के घर CBI ने छापेमारी की है।
CBI की टीम संतोष शर्मा के सेक्टर- 2 भिलाई स्थित निवास पर आज सुबह-सुबह दबिश दी है। 5 सदस्यीय टीम उनके मकान में दस्तावेजों की छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से संबंधित मामले में सीबीआई की दबिश हुई है। भिलाई के मैत्रीकुंज, तालपुरी और टाउनशिप के सेक्टर-2 में दबिश दी है। सीबीआई ने कार्रवाई को गोपनीय रखा. अधिकारियों ने मीडिया से दूरियां बनाई है।