कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम बड़ी खबर : मरने के बाद प्रेम विवाह की सजा दे रहा था परिवार, पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल

कबीरधाम। एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त पुलिस के राजपत्रित अधिकारी और थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में यदि कोई असामाजिक तत्व है, तो उन पर उचित वैधानिक कार्यवाही करनें और कोई असहाय आमजन किसी समस्या से ग्रसित हैं तो उसके समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करने निर्देश दिया गया है।

वही, एसपी के इस निर्देश का पालन करते हुए पांडातराई पुलिस ने मानवता की एक बड़ी मिशाल पेश की। थाना पांडातराई क्षेत्र के ग्राम बैगा टोला निवासी वर्तमान ग्राम परसवारा में निवासरत रज्जू मेरावी (उम्र 50) वर्ष का 07 सितंबर 2022 को बीमारी के चलते मृत्यु हो गया था, जिनके घर में केवल उनकी पत्नी इंदिरा बाई विश्वकर्मा रहती थी। मृत व्यक्ति के शव के अंतिम संस्कार करने के लिए कोई भी परिजन सामने नहीं आ रहे थे।

सूचना पर तत्काल थाना पांडातराई पुलिस टीम के द्वारा घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई, जिस पर कबीरधाम SP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश और ASP मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना पांडातराई प्रभारी जे.एल. शांडिल्य के द्वारा थाना टीम के साथ ग्राम परसवारा पहुंच आवश्यक जानकारी लिया गया।

इस पर पता चला कि रज्जू के द्वारा 20 वर्ष पूर्व पहली पत्नी बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा था, जिसके कारण उनके समाज के द्वारा उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया था। इसी कारण कोई भी मृतक परिवार पक्ष से और उनकी दूसरी पत्नी के माईके पक्ष से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए सामने नहीं आ रहे थे, जिससे उनकी पत्नी रातभर गांव में पति के मृत्यु के बाद शव को रखकर रोती बिलखती रही, जिस पर इस व्यक्ति के शव का पूर्ण विधि विधान से पत्नी इंदिरा बाई के समक्ष थाना प्रभारी पांडातराई जे. एल. सांडिल्य और स्टाप सहायक उप.निरीक्षक सुखलाल धुर्वे, आरक्षक 678 अमित शर्मा के साथ ग्राम पंचायत परसवारा के सरपंच प्रतिनिधि बहल राम साहू और ग्राम कोटवार रामवतार चौहान के उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के इस माननीय कृत को देख क्षेत्रवासियों के द्वारा पांडातराई पुलिस टीम का खूब सराहना किया जा रहा है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!