मुंगेली। भीषण सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा सरगांव नेशनल हाईवे की बताई जा रही है। बिलासपुर रायपुर मुख्य मार्ग पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई।
जानकारी के मुताबिक लोहे से भरी ट्रक ने कोयले से भरी ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस घटना में कोयले से लदी ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि मिनटों में ही कोयले से नदी बस धू धू कर कर जल उठी।
इस टक्कर के बाद कोयले लदी ट्रक ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड को भी तुरंत घटना की जानकारी दी गई, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती, ट्रक जलकर खाक हो चुका था। पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है।