कबीरधाम। विश्वकर्मा जयंती 2022 के अवसर पर 18 सितंबर रविवार को छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध कलाकार छाया चन्द्राकर का आगमन कवर्धा में हो रहा हैं।
बता दे कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कलाकुंज कारपेन्टर संघ व श्री विश्वकर्मा पूजन समिति परिवार द्वारा यह छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक-छाया का आयोजन होगा।
ऐसा है कार्यक्रम –
01. दिनांक : 17.09.2018, दिन- सोमवार
महाप्रसाद वितरण (दोप 12 बजे)
02. दिनांक : 18.09.2018, दिन मंगलवार समय रात्रि 8 बजे से
छाया चन्द्राकर की प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकछाया
03. दिनांक : 19.09.2017, दिन-बुधवार विसर्जन (शाम 4 बजे)
स्थान – शंकर नगर / रामनगर वार्ड नं. 8 कवर्धा।