कबीरधाम। आज हमारे देश ने एक नए और आत्मनिर्भर भारत के रूप में पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक परिश्रम, सेवा भावना एवं सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वा के लक्ष्य के साथ आज भारत निरंतर प्रगति पथ पर गतिमान है।
वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी भावना, समर्पण और देश की उन्नति के प्रति उनके दृढ़ निश्चय एवं कर्मठता को देखते हुए उनके जन्मदिन 17 सितम्बर को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से प्रेरित होकर उनके 72वें जन्मदिन के पर 72 दिव्यांगजनों को सम्मान स्वरूप 17 सितंबर 2022, शनिवार को श्वेता पब्लिक स्कूल परिसर ग्राम उड़िया खुर्द तहसील लोहारा जिला कबीरधाम में दोपहर 01 बजे से निःशुल्क उपकरण वितरण किया जाएगा।
भावना बोहरा ने कहा कि आज हमारे दिव्यांग भाई बहन सशक्त होकर समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं। अपने हुनर, कौशल व हौसले हर क्षेत्र में देश और हमारा गौरव बढ़ा रहें हैं। ऐसे में एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा यह दायित्व बनता है कि उनके जीवन में नई खुशियाँ लाने एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयास कर सकूँ अथवा एक माध्यम बन सकूँ।
सामाजिक न्याय की इसी अवधारणा प्रधानमंत्री के दिव्यांगजनों के प्रति स्नेह व सम्मान को आत्मसा करते हुए हमने प्रोत्साहित करने एवं समाज में एक विशेष स्थान दिलाने के लिए एक छोटा सा प्रयास कर रहें है और हमें विश्वास है कि हमारे इस प्रयास से उनके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा। दिव्यांगजनों का आत्मसम्मान बढ़ेगा और उन्हें शारीरिक रूप से संबल प्राप्त होगा।
विगत वर्षों में आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास जताया व अपना आशीर्वाद प्रदान किया है वह मेरा।सौभाग्य है एक जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा मेरा परम कर्तव्य है। अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मैंने जो संकल्प किये हैं उन्हें पूरा करने के लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूँ और आगे भी पूरी निष्ठा से प्रयास करती रहूंगी। निरंतर हर जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा एवं मदद के लिए तत्पर है और किसी भी विषम परिस्थति में हर लोगों की सहायता के लिए दिन-रात कार्य कर रहे है। भावना बोहरा ने कहा हमें विश्वास है कि हमारे इस सार्थक प्रयास में भी आप सभी का विश्वास, सहयोग एवं साथ हमें प्राप्त होगा।