कबीरधाम : पीएम के जन्मदिन पर भावना बोहरा ने 72 दिव्यांगों को किए उपकरण वितरण, कहा – देश और प्रदेश के विकास में प्रधानमंत्री की भूमिका अहम
कबीरधाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और सेवा दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री और जिला पंचायत कबीरधाम की सभापति भावना बोहरा द्वारा ग्राम उड़िया खुर्द में दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर 72 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले दिव्यांगजनों को 50 ट्राइसिकल, 5 व्हील चेयर, 11 श्रवण यंत्र, 6 बैशाखी भेंट कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया।
इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि सबसे पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करती हूँ और भगवान श्रीराम से उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करती हूँ, जिनके सेवाभाव से प्रेरित होकर हमने आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार राष्ट्र सेवा सर्वप्रथम की अवधारणा के साथ देश के हर व्यक्ति, वर्ग एवं समुदाय के हित और देश के विकास के लिए निरंतर कार्य किया है वह हम सभी के लिए एक आदर्श है। एक आदर्श जनप्रतिनिधि एवं देश के प्रधान सेवक कैसा होता है, उसकी परिभाषा व जिम्मेदारियों को उन्होंने अपने व्यक्तित्व से प्रदर्शित कर हम सभी का मार्गदर्शन किया है। कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी हादसे के कारण अंग गँवा देते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनमें यह जन्मजात होता है ऐसे लोगों को कई नामों से पुकारा गया लेकिन प्रधानमंत्री जी ने उन्हें दिव्यांगजन नाम से संबोधित कर हमारे दिव्यांगजनों के प्रति जो अपनी भावना व्यक्त की और उनका सम्मान किया है वह वन्दनीय है। दिव्यांगजनों के प्रति उनका स्नेह, उन्हें प्रोत्साहन और समाज की मुख्यधारा से उन्हें जोड़ते हुए एक प्रमुख स्थान देने के लिए उनके द्वारा किये जा रहे सार्थक कार्यों से प्रेरणा लेकर ही हमने आज यह कार्यक्रम का आयोजन करते हुए उनके जन्मदिन के अवसर पर अपने ओर से एक छोटी सी भेंट प्रेषित करने का प्रयास किया है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कई कार्य किये हैं और योजनाओं का संचालन कर रहें हैं। सुगम्य भारत अभियान के माध्यम से दिव्यांगजनों के जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन आएं हैं। प्रधानमंत्री जी ने दिव्यांगजनों पर अगर कोई अत्याचार करता है, उन्हें परेशान करता है, तो इससे जुड़े नियमों को सख्त किया है। दिव्यांगों की नियुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाए। सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए आरक्षण 3% से बढ़ाकर 4% कर दिया है। उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए भी दिव्यांगों का आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। मोदी सरकार ही है जिसने पहली बार दिव्यांगजनों के अधिकारों को स्पष्ट करने वाला कानून लागू किया। इस कानून का एक बहुत बड़ा लाभ ये हुआ है कि पहले दिव्यांगों की जो सात अलग-अलग तरह की वर्ग होती थी, उसे बढ़ाकर 21 कर दिया गया। इन सभी परिवर्तन एवं कार्यों से आज हमारे देश के दिव्यांग अपने हौसले, व आत्मबल से देश, प्रदेश के विकास में अपनी सक्रीय भूमिका निभाते हुए हमें आत्मगौरव की अनुभूती प्रदान कर रहें हैं।
भावना बोहरा ने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर हम सभी का सम्मान विश्व में बढ़ाया । अपने इसी सामर्थ्य और आत्मविश्वास के साथ हमारे देश के दिव्यांगजन नए भारत के निर्माण में उचित भागीदारी आवश्यक है। चाहे वो उद्योग हों, सेवा का क्षेत्र हो या फिर खेल का मैदान, दिव्यांगों के कौशल को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज हमने भी उनके आत्मबल को बढ़ाने एवं उन्हें प्रोत्सहित करने के लिए आज निःशुल्क उपकरण वितरण कर उन्हें सम्मानित करने का एक छोटा सा प्रयास किया है। हमें विश्वास है कि हमारे इस प्रयास से हमारे जिले के दिव्यांग भाई-बहनों को मानसिक व शारीरिक रूप से संबल मिलेगा उनका यही संतोष हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है अमूल्य धन है और आगे भी हम हमारे दिव्यांग भाई-बहनों की हर संभव सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। विगत वर्ष भी हमने सेवा दिवस के अवसर पर क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान अपने घरों के मुखिया को खोया है और पूरे घर की जिम्मेदारी जिनके कन्धों पर हैं उन्हें सिलाई मशीन भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया था। आज मुझे ख़ुशी है कि हमारे उस प्रयास से उनके जीवन में सकारातमक परिवर्तन आया होगा और आर्थिक रूप से उनके सशक्तिकरण में सहयोग प्राप्त हुआ होगा।
विदित हो कि भावना बोहरा द्वारा विगत वर्षों से कबीरधाम जिले सहित अन्य आस-पास के जिलों में जनसेवा का कार्य किया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए उनके घरों तक मदद पहुँचाने के लिए लगातार अपनी सेवाएँ दे रहीं हैं। भावना बोहरा द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 की महाविद्यालयीन छात्राओं हेतु घर से महाविद्यालय एवं महाविद्यालय से घर आने-जाने हेतु तीन निःशुल्क बसों का शुभारम्भ किया गया जिससे थान खम्हरिया, सहसपुर लोहारा एवं कवर्धा महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को इसका लाभ मिल रहा है। उनके द्वारा संचालित दो निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से कबीरधाम जिले के साथ-साथ आस-पास के जिले में रहने वाले हजारों परिवारों को भी घर से अस्पताल एवं अस्पताल से घर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध हो रही है। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु अरोग्यम निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, महिला शसक्तीकरण हेतु नारी सम्मान अलंकरण, मेरी सखी आत्मसुरक्षा कार्यक्रम, महिलाओं को सिलाई मशीन, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना, कोरोना योद्धा सेवा सम्मान, निःशुल्क राशन वितरण, किसानों के लिए हलधर सम्मलेन, क्षेत्र के प्रमुख स्थानों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर कूलर की स्थापना, योग दिवस पर शिविर का आयोजन, हमर गाँव हरियर गाँव अभियान के तहत वृक्षारोपण जैसे कई जनहित के कार्य निरंतर किये जा रहें हैं।
इस अवसर पर शिवनाथ वर्मा जिला उपाध्यक्ष, भाजपा जिला महामंत्री रोशन दुबे,शिव कुमार चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष पिपरिया, चंदन पटेल मंडल अध्यक्ष कवर्धा ग्रामीण, बसंत शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा महामंत्री रणवीरपुर राजेन्द्र साहू, महामंत्री रणवीरपुर धरमपाल कौशिक, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज वैष्णव, महामंत्री सोहननाथ शिवोपासक, कोषाध्यक्ष हेमंत ठाकुर, तिलक सेन, रूपेश कौशिक, रवि राजपूत, अशोक पटेल, लालाराम साहू, रतन पटेल, ध्रवदत्त दुबे, प्रमोद दस मानिकपुरी, पुनाराम राजपूत, जयसिंह ठाकुर, राजू पारख, बसंत बोहरा, परमानंद शर्मा, दुर्गा वैष्णव, मीना पटेल, वेदवती खुसरो, तारेश्वरी राजपूत, चेतन शुक्ला, भोजलाल साहू, सत्रुघन तिवारी, संतोष शर्मा, नरेश साहू, कोमल साहू, सुरेश कौशिक, शिवम कौशिक, तोरणदास वैष्णव, धनेश साहू, सत्रुघन यादव, टीकमचंद साहू, नारायण, पुष्पा सोनी, मनोज पांडेय, दिनेश कौशिक, गिरधर साहू, किशन साहू, दिलीप साहू, खेलावन साहू, नाथू कौशिक, विशाल धुर्वे, अरविंद सिंह राजपूत, भूपेंद्र वर्मा, कौशल वैष्णव, सुरेश साहू, विशाल धुर्वे, सरोज चंद्राकर सहित सभी मंडल व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण, विशिष्ठजन, भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।