कोरबा

गेवरा दीपका : दो दिवसीय एकल अभियान जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धा गेवरा स्टेडियम में सम्पन्न समापन कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने किया पुरस्कृत

दो दिवसीय एकल अभियान जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धा गेवरा स्टेडियम में सम्पन्न

समापन कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने किया पुरस्कृत

गेवरा दीपका

एकल अभियान जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद स्पर्धा का समापन समारोह गेवरा स्टेडियम में संपन्न हुआ । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रेया महिला मंडल के अध्यक्षया श्रीमती संगीता मोहंती ने किया उन्होंने कहा कि खेलों से अनुशासन सीखने को मिलता है खेलों में जो नियम बने होते हैं वह बच्चों में अनुशासन को बनाए रखता है जिससे बड़े होकर बच्चे अपने मुकाम हासिल करते हैं वही कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे ने कहा कि खेल में हार-जीत दो पहलू है हारने वाला निराश हताश नहीं होना चाहिए उसे दोबारा प्रेरित होकर जीतने के लिए हरदम प्रयास करते रहना चाहिए।
उपस्थित अतिथियों ने खेलकूद स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मान किया

एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिता 2022
चलो जलाएं दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा है इस उद्देश्य को लेकर वन बंधु परिषद एकल विद्यालय का 389 गांव में शिक्षा संचालित है जिसमें मुख्य रुप से प्राथमिक शिक्षा स्वास्थ्य ग्राम विकास जागरण एवं संस्कार शिक्षा के माध्यम से गांव में विद्यालय संचालित है संस्था के द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गेवरा स्टेडियम में हो रही है जिसमें मुख्य रुप से पांच खेल कबड्डी कुश्ती दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद एवं सीधी दौड़ को खेलने के लिए गांव से 320 खिलाड़ी आए हुए हैं
जिसका उद्घाटन 20 सितंबर 2022 को हुआ एवं समापन 21 सितंबर 2022 को 4:00 बजे गेवरा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मंच अतिथियों में सुख राज सिंह मरावी पूर्व सरपंच जटका, मंडल उपाध्यक्ष राम पुकार सिंह उपस्थित थे ।

जिला स्तरीय एकल खेलकूद स्पर्धा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अश्वनी मिश्रा ,बनवारीलाल चंद्रा, डालचंद सोनी, सुजीत श्रीवास्तव, रमेश गुरुद्ववानलल्लू सिंह जी हरे राम शर्मा जी किताब सिंह जी एवं खेल को संपन्न कराने के लिए गेवरा दीपका के वरिष्ठ खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।

समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का सफल संचालन बीएमएस श्रमिक नेता रमेश गुरुद्वान ने किया । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रमिक नेता अश्विनी मिश्रा ने किया ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!