Uncategorized
सोशल मीडिया में हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी , दीपका पुलिस ने सलमान खान को किया गिरफ्तार
दीपका पुलिस की तत्काल कार्रवाई

सोशल मीडिया में हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी , दीपका पुलिस ने सलमान खान को किया गिरफ्तार
#सुशील तिवारी9926176119
दीपका थाना अंतर्गत शांति नगर निवासी 22 वर्षीय सलमान खान पिता सलीम खान ने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस घटना से हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया। बजरंग दल के सदस्यों सहित अन्य हिंदू संगठनों ने इस विवादित टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए दीपका थाना में सलमान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 299 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के खिलाफ कार्यवाही की गई ।