कबीरधाम। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य रास गरबा का आयोजन स्थानीय सरदार पटेल मैदान में किया जा रहा है। नगरवासियों के सहयोग व रास गरबा समिति की ओर से पांच दिवसीय रास गरबा का भव्य आयोजन 30 अक्टूबर से किया गया है।
ज्ञात हो कि 2 वर्ष कोरोना काल के कारण जिले में कोई भी आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष आयोजन होने से नगर वासियों में उत्साह दुगुना हो गया है।
नगरवासियों व गरबा प्रतिभागियों ने कवर्धा रास गरबा परिवार को बधाई देते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षो से समिति की ओर से बहुत ही शानदार प्रयास किया था। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नए जोश और उत्साह के साथ सभी मिलकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
ज्ञात हो सरदार पटेल मैदान में आयोजित भव्य गरबा का दस वर्ष पूर्ण हो गया है। समिति के मुकेश कौशिक ने बताया की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पंडाल में पारंपरिक परिधान व धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पारिवारिक माहौल में गरबा आयोजित होगा। इसी वजह से सरदार पटेल में आयोजित गरबा नगरवासी पहली प्राथमिकता देती है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शक पंडाल में आते हैं।
समिति के मुकेश कौशिक, श्रवण कुंभकार, दुर्गेश पाण्डेय, इलू ठाकुर, धीरेंद्र ठाकुर, लवली बग्गा, अभिनव तिवारी, प्रेमेंद्र चन्देल, कान्हा साहू, सहित सभी सदस्य आयोजन को भव्य बनाने में जुटी हुई है। कवर्धा रास गरबा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भव्य रास गरबा में स्पेशल लाइट एंड साउंड के अलावा सरप्राइज भी रहेगा। गरबा प्रतिभागियों के लिए समिति की ओर मैदान में इस वर्ष लगभग 500 लोगों एक साथ गरबा करने की व्यवस्था की गई है।
वीर सावरकर में हो रहा प्रशिक्षण…
सीएमडीए डांस एकेडमी के स्पेशल ट्रेनरो द्वारा गरबा के स्टेप सिखाया जा रहा है। भारत माता चौक में वीर सावरकर भवन में 22 सितम्बर से सात दिवसीय सुबह 7 से 9, दोपहर 2 से 4 व शाम 6 से 8 तीन पाली में शिविर आयोजित है।