जांचगीर। जांचगीर चांपा जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों को जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे मां और छोटी बेटी की मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। मासूम को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार यह मामला चाम्पा के हथनेवरा गांव का है। बताया जा रहा है कि सांप ने सो रही मां और उसकी चार साल की बेटी समेत तीन लोगों को काट लिया। वहीं समय पर इलाज की सुविधा नहीं मिलने से मां और उसकी चार साल की बेटी मौत हो गई। जबकि 7 साल की बेटी की हालत गंभीर है। परिजनों ने उसे सिम्स में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की मानें तो मासूम की हालत गंभीर है। इधर गांव में सांप के कांटने से दो लोगों की मौत से सनसनी फैल गई।