रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक 30 सितंबर को होगी। इसमें पदयात्रा की रूपरेखा और चुनाव की रणनीति पर बात होगी। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, सह प्रभारी चंदन यादव और सप्तगिरी उल्का भी शामिल होंगे।
भारत जोड़ो यात्रा के संदेश और प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार के साथ हर विधानसभा के बूथ स्तर तक कांग्रेस जल्द ही पदयात्रा की शुरुवात करेगी। इसे कांग्रेस के चुनावी आगाज के रूप में देखा जा रहा है। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पदयात्रा की रूपरेखा बनाई जाएगी। प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री (संगठन) अमरजीत चावला ने बताया कि बैठक भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए वरिष्ठ नेता, मंत्री विधायक सभी पदयात्रा करेंगे। इसके माध्यम से ही राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों की दी जाएगी। भाजपा जिस तरह झूठ की राजनीति कर रही है और लोगों में विद्वेष पैदा कर रही है, उसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।