रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इंदौरी में माता चंडी मंदिर से भेट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया। इस दौरान के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। गांव और आसपास क्षेत्र के महिलाओं, बच्चो, बुजुर्गो और युवाओं ने मुख्यमंत्री का नारियल, फूल, आरती और माथे पर तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया।
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क के किनारे पर कुछ देर रुककर दुर्गा पंडाल में भी पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस बीच ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री बघेल को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की फोटो भी भेंट की। बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान जगह-जगह पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए और बाजे-गाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। युवाओं में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक झलक पाने और फोटो लेने की भी होड़ लगी रही। मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर सभी का अभिनंदन स्वीकार किया।
इस अवसर कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर मौजूद रहे।