कबिरधाम। धर्मनगरी में माँ दुर्गा हर रूप में विराजमान हैं ऐसे में नवरात्र के पावन पर्व में माँ की आराधना हेतु बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल ने अनोखा प्रयास किया। बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा 21 मीटर लंबी चुनरी के साथ चुनरी यात्रा निकाली गई, जो कि माँ महामाया मंदिर से निकल कर माँ विंध्यवासिनी मंदिर पहुंची।
विकाश केशरी ने बताया कि हमारे धर्मनगरी की विशेषता रही है कि हमारे यहां हर त्यौहार बड़े ही उत्साह से मनाए जाते हैं और मातारानी के आराधना के इस महापर्व में हमने यह यात्रा मां की आराधना के लिए निकाली थी, जो कि माँ महामाया मंदिर में विधिवत पूजन एवं माता को सिंदुरार्चन करके जयकारों के आरंभ हुआ। रास्ते भर में जसगीत में झूमते हुए यह यात्रा माँ विंध्यवासिनी मंदिर पहुँची, जहाँ मातारानी को 21 मीटर लम्बी चुनरी अर्पित की गई व सिंदुरार्चन करके महाआरती किया गया।
सर्वजन कल्याण की भावना से निकली यात्रा –
विकाश ने बताया कि धर्मनगरी में माँ दुर्गा हर रूपों में विराजमान है और माता रानी से हमने सर्वजन कल्याण संकल्प लेकर यह यात्रा निकाली हैं। धर्मनगरी कवर्धा की जनता हमेशा रोगमुक्त रहे, सुख-शांति से रहे यही मनोकामना लेकर हमने यह कार्यक्रम किया।
बिना डीजे-धुमाल की यात्रा, बनी चर्चा का विषय –
आज के समय, जहां हर कार्यक्रम में डीजे-धुमाल लगाया जाता हैं। वही चुनरी यात्रा के कार्यक्रम में डीजे और धुमाल न लगाकर परम्परागत वाद्य यंत्रों के साथ जसगीतों में झूमते ये यात्रा सम्पन्न हुई। माँ विंध्यवासिनी मंदिर पहुँचकर यात्रा में शामिल रहे सदस्यों ने जसगीत गाया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। यह नई पहल शहर में चर्चा का विषय रही।
21 मीटर लंबी चुनरी से परम्परा की शुरुवात –
इस वर्ष प्रारंभ की गई चुनरी यात्रा में 21 मीटर लंबी चुनरी का उपयोग किया गया था। विकाश ने कहा कि आने वाले समय में इसमें बढ़ोतरी करते हुए भव्यतम रूप से माँ की आराधना लिए चुनरी यात्रा निकालेंगे।
इनकी रही उपस्थिति –
इस कार्यक्रम में बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल के विकाश केशरी, आकाश यदु, सुधीर केशरवानी, नीरज चंद्रवंशी, केतुल नाग, अभिषेक आमदे, अंकित देवांगन, अविनाश गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, करन सिंग धर्मी, रूपेश श्रीवास, तुलसी राजपूत, निमेश चंद्रवंशी, प्रतीक मिश्रा, विक्की ठाकुर, शुभम गुप्ता, विवेक जायसवाल, बृजेश चंद्रवंशी, मनीष गुप्ता, कृष्णा यादव, अतुल पांडेय, अक्षय केशरी, आनंद साहू, संजू चंद्रवंशी, रूपेश चंद्रवंशी, यकिन ठाकुर, अमित धुर्वे, भावेश देवांगन, कपीश तिवारी, तुषार कुम्भकार, सचिन रजक, आकाश चौहान, पुरषोत्तम झारिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।