धमतरी। गंगरेल के रिसॉर्ट में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, नितिन नवीन छग संगठन सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह सहित प्रदेश भाजपा की कोर टीम शामिल हुए। कोर कमेटी की इस बैठक में आगामी 1 वर्ष तक के होने वाले विभिन्न गतिविधियों को लेकर कार्ययोजना तैयार किया है। इस कार्ययोजना के तहत बीजेपी राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। दावा किया है कि इस बार कांग्रेस की सत्ता से विदाई तय है।
सुबह से शाम तक चली बैठक –
धमतरी में बुधवार देर रात से ही बीजेपी नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। गुरुवार सुबह 9 बजे नेताओं ने रुद्री स्थित मंदिर में रूद्रेश्वर महादेव का दर्शन किया. इसके बाद सभी रिसॉर्ट पहुंचकर बैठक में शामिल हुए। यह बैठक 11 बजे से शुरू हुई है जो देर शाम तक चली। जानकारी के अनुसार कुल 4 सत्रों में बैठक पूरी की गई। बैठक में अपेक्षित 28 नेताओं के अलावा बाकी सभी भाजपाइयों को बैठक हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। बैठक में संगठन की ओर से राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, नितिन नवीनन छग संगठन सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय रहे, जबकि प्रमुख नेताओं में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, सरोज पांडेय, धरमलाल कौशिक और केदार कश्यप रहे।
कांग्रेस ने बैठक का किया प्रचार –
बैठक खत्म होने के बाद सभी प्रमुख नेताओं ने इलाके के प्रसिद्ध अंगारमोती मंदिर जाकर माता के दर्शन किया। मीडिया से बातचीत में भाजपा के प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और बताया कि बैठक सामान्य थी। कांग्रेसियों ने इसे गोपनीय बोल कर प्रचार कर दिया। बैठक में विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार किया गया है। इसके लिए अलग अलग कमेटियां बनाई गई। इनको एक समय सीमा के भीतर रिपोर्ट देनी होगी।”
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों और सतनामियों की हालत खराब –
चंद्राकर ने कहा कि ” मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज और सतनामी समाज के सामने संवैधानिक संकट की स्थिति है। वर्तमान में आरक्षण रोस्टर की नीतियों को लेकर असमंजस की स्थिति है। सरकारी नियुक्तियां कैंसिल हो रही है। बड़ा अत्याचार दोनों समुदाय के साथ हो रहा है पर सरकार विपक्ष पर इसका ठीकरा फोड़ कर गुमराह कर रही है। सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।”
छत्तीसगढ़ में लोगों को डबल रोजगार! –
बेरोजगारी दर पर सरकार पर निशाना साधते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि “जिस तरह से सरकार बेरोजगारी को लेकर दावे कर रही है उससे लगता है कि बेरोजगारों को डबल रोजगार मिल रहा है। सरकार सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है।”