कबीरधाम। नगरीय क्षेत्र के समस्त करो की वसूली के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा के साथ पूरी पालिका की टीम सड़क पर उतर गई है। वही, मुख्यमंत्री स्वालंबन दुकान, एकता चौक, सी ब्लॉक काम्प्लेक्स में कार्यवाही किया। वहां पर जाकर बकाया राशि वसूल की गई है। इसी तरह वार्डो के नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही जारी है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिन दुकानदारों द्वारा राशि नही पटाया जा रहा है उनका दुकान भी सीलिंग करने की कार्यवाही जारी है। सीलिंग किये जाने से पूर्व बकाया राशि जमा किये जाने के लिए पत्र भेजा गया था। उसके बाद भी राशि जमा नही किया जा रहा है, जिसके चलते दुकान सील करने की कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जब तक बकायादारों द्वारा राशि जमा नही की जाती तब तक प्रतिदिन कार्यवाही जारी रहेगी। नवीन बाजार में भी बहुत से दुकानदारों की राशि बकाया है वहां भी वसूली जारी है। उन्होंने बताया कि बकाया और चालू वित्तीय वर्ष का जलकर, सम्पत्तिकर, समेकितकर दुकान किराया, प्रीमियम राशि व युजर चार्ज (सफाई शुल्क) का भुगतान किये जाने के लिए सूचना पत्र जारी किया गया है, लेकिन संबंधितो के द्वारा आज दिनांक तक राशि जमा नही किया गया। उनके खिलाफ अभी कार्यवाही जारी रहेगई।
बकाया राशि जमा कर कार्यवाही से बचे –
सीएमओ ने कहा कि बकाया और चालू राशि तत्काल कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्त कर ले। अन्यथा उस की स्थिति में नल कनेक्शन विच्छेद व दुकान सील बंद की कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए संबंधित करदाता स्वयं जिम्मेदार होंगे। वही, अब तक 6 लाख 50 हजार से अधिक की वसूली की जा चुकी हैं।
वही, नगर पालिका कवर्धा द्वारा आज की कार्यवाही में बकाया दुकानदारों से किराया एवं प्रीमियम राशि के रूप में 28 लाख 3 हजार 900 रुपये की वसूली किया गया हैं।