जोशीमठ : भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना करने पहुंचे तीनों शंकराचार्य, मांगल गीत से नगरवासियों ने किया अभिनंदन
जोशीमठ। ज्योर्तिमठ के रविग्राम स्थित खेल मैदान में आज धर्म महासम्मेलन को लेकर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के स्नेहिल भाव निवेदन पर दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री विधु शेखर भारती जी महाराज, पश्चिमामान्य द्वारिका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रातः नर्सिंग मंदिर पहुंचे, जहां नरसिंह भगवान के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की।
बताते चले कि सोमवार को नगर के लोगों द्वारा जगदगुरूओं का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। वहीं धर्म महासम्मेलन में जगदगुरु शंकरचार्यों का ज्योर्तिमठ नगर वासियों, ज्योतिष मठ संचालक, देश भर से पधारे ब्रम्हचारी, साधु, संतों द्वारा शंखनाद कर देश के कोने कोने से पहुंचे हजारों भक्तों के द्वारा एक स्वर में शंकराचार्य भगवान जी की जय, जय जय श्री राम, जय बद्रीविशाल घोष के साथ पूरा हिमालय गूंज उठा।
वही आज धर्म महासम्मेलन में भक्तजनों को तीनों शंकराचार्य से आशीर्वचन सुनने को मिलेगा। साथ ही यहां पे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।