कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम बड़ी खबर : धर्म नगरी में दिवाली होगी खास, भक्ति मय होगी रात, जगद्गुरू शंकराचार्य का संचार यात्रा कार्यक्रम कुछ इस प्रकार ..

कबीरधाम। परमपुज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज 02 दिनों तक धर्मनगरी कवर्धा में भक्तों को आशिर्वाद व दर्शन देंगे। शंकराचार्य जी महाराज का संचार यात्रा कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं।

23 अक्टूबर 2022 का कार्यक्रम –

शंकराचार्य जी महाराज 23 अक्टूबर 2022 कि मध्यान्ह 11:30 बजे सलधा से कवर्धा प्रस्थान करेंगे। वही 12:30 बजे दशरंगपुर आगमन स्वागत एवं तुलादान नागरिक अभिनंदन ग्रामवासियों द्वारा (भरत केशरी, द्वारका चंद्राकर) द्वारा किया जाएगा।

इसके बाद ग्राम पनेका में दोपहर 01:30 बजे आगमन व स्वागत (बाबुलाल चंद्राकर, भरत शर्मा ) के द्वारा किया जाएगा। उसके बाद फिर ग्राम इंदौरी दोपहर 1:40 बजे आगमन स्वागत (योगेश्वर राजपूत, दिलीप राजपूत, सीताराम साहू) के द्वारा किया जाएगा।

वही, ग्राम बिरकोना दोपहर 01:50 बजे आगमन स्वागत, किर्ती राम चंद्रवंशी (सरपंच), सुरेश चंद्रवंशी (पूर्व सरपंच) के द्वारा भी दोपहर 02:00 बजे ठाकुर देव चौक कवर्धा आगमन स्वागत एवं शोभा यात्रा, सिग्नल चौक में स्वागत (सतीश चंद्रवंशी एवं साथी) के बाद श्रीपरशुराम धर्मध्वज चौक पादुकापुजन महाअभिनंदन व आर्शीवचन होगा। शंकराचार्य महाराज जी शंकर भवनम् में रात को विश्राम करेंगे।

24 अक्टूबर 2022 का कार्यक्रम –

24 अक्टूबर की सुबह दर्शन पूजन, दीक्षा, गोष्ठी के बाद 10:00 बजे ग्राम पद्मावती से स.लोहारा, गंडई, छुहीखदान, खैरागढ होते हुए 11:30 बजे ग्राम पद्मावतीपुर आगमन होगा, जहां पर श्रीमद् भागवत महापुराण, निवास स्थान स्व. देवव्रत सिंह जी के यहां पादुका पुजन होगा। इसके बाद वहां से 12:00 बजे कुसुमघटा आगमन होगा और 01:30 बजे पादुका पूजन, छवी वर्मा जी के यहां होगा। इसके बाद कवर्धा वापस आकर शंकराचार्य महाराज जी शंकर भवनम् में रात 12:00 बजे भगवती काली मंदिर में पूरी रात शंकर भवनम् में महालक्ष्मी पूजा करेंगे।

25 अक्टूबर 2022 का कार्यक्रम –

25 अक्टूबर 2022 को सुबह दर्शन, पूजन के बाद 11:00 बजे श्री यदुनाथ गौशाला में गौपूजन होगा। इसके बाद मध्यान्ह में 12:00 बजे कवर्धा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मध्यान्ह 02:30 बजे विजय तिवारी सुंदरनगर रायपुर के यहां पादुका होगा। वही रात के समय श्री शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर में विश्राम करेंगे।

इसके बाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री महाराज 26 अक्टूबर 2022 सुबह 08:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट प्रयागराज के लिए ही प्रस्थान करेंगे और सुबह 9:55 को प्रयागराज विमानतल आगमन होगा और वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। वही, श्री विद्या मठ केदारघाट वाराणसी में आगमन और विश्राम होगा।

श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के ट्रस्टी पूर्व विधायक ने बताया

वही, श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के ट्रस्टी पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे, गणेश तिवारी ने पत्रकारों को सम्भोधित करते हुए बताया जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन 23 अक्टूबर 2022 को कवर्धा में हो रहा है। जगतगुरु स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का विशेष कवर्धा और यहां के लोगों से लगाओ है। कवर्धा में जिस समय धर्म ध्वज का अपमान हुआ व उस समय जिस प्रकार से उन्होंने धर्म ध्वज की स्थापना की और उसके लिए प्रयास किया, यह हम सभी ने देखा।

शंकराचार्य अभिषिक्त होने के बाद पहली बार शंकराचार्य कवर्धा आगमन हो रहा है। भक्तों में, नगर वासियों में स्वाभाविक रूप से काफी उत्साह हैं। जिले में उनका प्रवेश दशरंगपुर से होगा और वहां पर उनके स्वागत सत्कार के बाद गांव गांव में उनका स्वागत होगा। धर्मध्वज चौक में 02 बजे के बाद शंकराचार्य का आगमन होगा व वहां पर आशीर्वचन होगा व उनका अभिनंदन होगा। इस प्रकार से कार्यक्रम 23 तारीख का है। दीपावली त्यौहार में पिछले 12-15 वर्ष से स्वामी जी यहीं होते हैं वही इस बार भी दीपावली शंकराचार्य जी कवर्धा में ही मनाएंगे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!