
कबीरधाम। सुदुर वनांचल नक्सल प्रभावित संवेदनशील विशेष संरक्षित जनजाति बैगा बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमनिया थाना कुकदुर जंगल, विकासखण्ड पंडरिया में ‘बच्चों की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी’ के तहत ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रमा कोष्ठी निरीक्षक प्रभारी महिला सेल ने कहा –
कार्यक्रम में रमा कोष्ठी निरीक्षक प्रभारी महिला सेल कबीरधाम पुलिस, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर चाईल्ड लाईन कबीरधाम, प्रियंका माठले और जयंती मुराली कार्यकर्ता आंगनबाड़ी, सुधीया बाई, सिया बाई, सुकरती बाई, समारिन धुर्वे, अमरबती बाई मितानिन, बच्चों, महिलाओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमा कोष्ठी ने कहा बच्चों की सुरक्षा के लिए निः शुल्क 1098 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मदद पा सकते हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया कि कोई भी बाल विवाह नही करेगा। सभी को कानून का पालन करना है। बच्चों को गुड टच और बेड टच की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए जिले में महिलाओं को विशेष सुविधा देने के लिए महिला सेल, सखी सेंटर बनाया गया है, ऐसे संस्थान में जाकर महिलाएं घरेलू हिंसा, मारपीट, अत्याचार, बलात्कार से पीड़ित हैं तो सहायता प्राप्त कर सकते हैं। शासन द्वारा सभी महिलाओं को कानूनी सहायता प्रदान किया जाता है।
चित्रारेखा राडेकर काउंसलर चाइल्ड लाईन ने बताया –
कार्यक्रम में उपस्थित चित्रारेखा राडेकर काउंसलर चाइल्ड लाईन के द्वारा बताया गया कि चाइल्ड लाईन 1098 एक राष्ट्रीय इमर्जेंसी निःशुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है, ऐसे बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर बच्चों को मदद के लिए निःशुल्क फोन करके सेवा प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई बच्चा बीमार है, गुमशुदा है, भीख मांगते हुए, कबाड़ी चुनते हुए, अनाथ, बेघर, बेसहारा, लावारिश, अज्ञात बच्चे दिखें तो तुरंत निःशुल्क नंबर 1098 पर अनिवार्य फोन करें।
ओपन हाउस कार्यक्रम में विशेष संरक्षित जनजाति बैगा किशोरी बालिकाओं को माहवारी (मासिक धर्म) के मिथक, भ्रम, अफवाह एवं स्वच्छता के सम्बंध में जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत के 139 किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चंद्रकांत केंद्र समन्वयक, महेश निर्मलकर, तबस्सुम खान, रामलाल पटेल, दीपक यादव टीम मेम्बर चाईल्ड लाइन, मानस पटेल, ग्रामवासी एवं बच्चों की उपस्थिति रही।