breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

कबीरधाम बड़ी खबर : सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्ष मनोनीत, यह रहें सभी के नाम

कबीरधाम। कबीरधाम जिले के सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है। इनमें कवर्धा विकासखंड की 14, बोड़ला विकासखंड की 22 व सहसपुर लोहारा विकासखण्ड की 08 सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों की सूची जारी की गई है।

कवर्धा विकासखण्ड सेवा सहकारी समितियों में मनोनीत अध्यक्षों के नाम –

जारी सूची के आधार पर सेवा सहकारी समिति कवर्धा-रमेशर पटेल, नेवारी-मुन्नाराम चन्द्रवंशी, रेंगाखारखुर्द-पुरूषोत्तम पटेल, बम्हनी-दयादास उर्फ लालाराम कौशिक, मैनपुरी-देवेन्द्रनाथ झा, बिरकोना-सुखदेव चन्द्रवंशी, धरमपुरा-भुनेश्वर चन्द्रवंशी, सोनपुरी-भीषम पाण्डेय, जिन्दा-नरेन्द्र साहू, पिपरिया-गणपत गुप्ता, कोको-कपील चन्दवंशी, सोनबरसा-मनोज चन्द्रवंशी, रवेली-सत्येन्द्र वर्मा, लखनपुर-सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी।

बोड़ला विकासखण्ड सेवा सहकारी समितियों में मनोनीत अध्यक्षों के नाम –

जारी सूची के आधार पर सेवा सहकारी समिति रौचन-बाबूलाल साहू, खैरबना कला-कंसा राम साहू, महाराजपुर-गुलाबराम जायसवाल, बोड़ला-मनमोहन अवस्थी, तरेगांव मैदान-विवेकानंद चंद्रवंशी, चिल्फी-बृजलाल मेरावी, झलमला-टुमन सिंह धुर्वे, समनापुर-नेकलाल मेरावी, बैजलपुर-जगतारण सिंह धुर्वे, बोदा-ओमप्रकाश मरकाम, खैरबनाखुर्द-अशोक गुप्ता, राजानवागांव-शिवप्रसाद पटेल, रेंगाखार कला- महेश नेताम, उसरवाही-लिलेश्वर धुर्वे, कुसुमघटा- राजेन्द्र चंद्रवंशी, सारंगपुरकला-उमेश चंद्रवंशी, प्रभाटोला-गौतम जांगड़े, हरिनछपरा-दुलाखन दास गेण्ड्रे, मड़मड़ा कला-देवचरण जायसवाल, भलपहरी-पंडित राम पटेल, लालपुर कला-आत्मा राम साहू, जुनवानी-उनेश्वर धुर्वे।

सहसपुर लोहारा विकासखण्ड सेवा सहकारी समितियों में मनोनीत अध्यक्षों के नाम

जारी सूची के आधार पर सेवा सहकारी समिति सहसपुर लोहारा-फत्ते साहू, बिरनपुरकला-रामाधार पटेल, बचेड़ी-सौंखीराम साहू, बड़ौदाकला-चेतन पाली, बिड़ौरा-नेतराम जंघेल, कुरूवा-झुलाराम साहू, सुरजपुरा-धीरपाल सिंह, जहराटोला (राम्हेपुर)-भरत वर्मा।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!