छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : CRPF जवानों की भर्ती का नक्सलियों ने किया विरोध, प्रेस नोट जारी
रायपुर। बस्तर के तीन ज़िलों में निकाली गई CRPF जवानों की भर्ती का नक्सलियों ने विरोध किया जा रह है। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बस्तर के खनिज संपदा को कॉर्पोरेट घरानों को सौंपने के लिए पूँजीपतियों की सेवा और व सुरक्षा के लिए बस्तर में आदिवासियों के युवा युवतियों को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल में भर्ती किया जा रहा है।
बता दें सीआरपीएफ़ के 400 सौ पदों की भर्ती के लिए रैलियाँ आयोजित की जा रही है। नक्सलियों ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि बस्तर को सैनिक शिविर में तब्दील करने लक्ष्य लेकर कार्पोरेट सुरक्षा को मज़बूत व विस्तार किया जा रहा है, रोड, पुल, पुलिया, कैम्प दंतेश्वरी फाइटर DRG अग्निपथ की तैनाती कर स्थानीय आदिवासियों को प्रताड़ित कर उन्हें जेल में डाला जा रहा है।
वहीं, आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने लिखा है कि एडसमेटा, सारकेगुड़ा, बोट्टेतोंग, सिलगेर, नुल्कातोंग, गोमपाड़ में महिलाओं पर अत्याचार, नरसंहार जैसे कार्य करवाने की सरकार द्वारा आदेश दिया जा रहा है। नक्सलियों ने प्रेस नोट में पुलिस भर्ती से दूर रहने का आह्वान भी किया है।