कबीरधाम। शहर कोतवाली क्षेत्र में नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं। मामले की जानकारी पाकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई हैं। लाश तीन चार दिन पुरानी बताई जा रही हैं। मामला सीटी कोतवाली अंतर्गत नेवारी गांव के सकरी नदी का हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पानी में तैरता हुआ शव देखा। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी हैं।