कबीरधाम : 5 सितंबर को धोबी समाज की महापंचायत, रजक बोर्ड में समाज के सक्रिय लोगों के चयन का होगा मुद्दा

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ सरकार ने धोबी समाज के कल्याण के लिए रजक बोर्ड का गठन किया है, जिसमें अध्यक्ष व 4 सदस्य का चयन किया जाना है, जिसके बाद से पद पाने वालों की होड़ मच गई है। ऐसे लोग दौड़ में शामिल हो गए जिन लोगों ने समाज के लिए कुछ भी नहीं किया और चुपचाप मुख्यमंत्री निवास में आवेदन सौंपकर चले आए।
प्रदेश समाज चाहता है कि सभी फिरको तथा सक्रिय लोगों को प्रतिनिधित्व मिले, जिसकी रायशुमारी करने के लिए समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर रायपुर, युवा प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी बरेठ कोरबा, युवा प्रदेश महामंत्री जिला संगठन प्रभारी रामेश्वर सिहानी 5 सितंबर को 11:00 बजे कुंडा पहुंचेंगे।
इस महत्वपूर्ण महापंचायत में राज्य सरकार की ओर से पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। महापंचायत में विवाह योग्य बेटा बेटी भी अपना परिचय दे सकेंगे व सक्रिय पदाधिकारियों तथा समाज के शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।
समाज के पदाधिकारी राम कुमार निर्मलकर, हिमलेश निर्मलकर, युवा जोड़ो अभियान प्रभारी विनोद रजक, सुरेश रजक सहित अनेक नवयुवक तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं।
बताया गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के संगठन में किसी भी प्रकार से फिरका परस्ती नहीं चलती इसलिए संगठन में झेरिया, कनौजिया, बुंदेला, बैसवारा, कोसरिया, देशहा, कवराई सभी समाज जनों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। यह प्रयोग कबीरधाम जिले में भी किया जाएगा और रजक बोर्ड के लिए अगर सक्रिय पदाधिकारी आम सहमति से समाज के लोग देंगे तो उनके नाम भी राज्य सरकार को भेजा जाएगा।