हेलीपैड के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से प्रगति नगर दीपका निवासी रुपेश शर्मा की हुई मौत, बुझा घर का इकलौता चिराग
अज्ञात वाहन की ठोकर से प्रगति नगर दीपका निवासी रुपेश शर्मा की हुई मौत बुझा घर का इकलौता चिराग
गेवरा दीपका
गेवरा कुसमुंडा टीपर मार्ग पर बीती रात सड़क दुर्घटना में प्रगति नगर दीपका निवासी रुपेश शर्मा उम्र 23 वर्ष पिता मोहन लाल शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।29 अक्टूबर शनिवार की रात अंधेरी सड़क ने एक घर के चिराग को बुझा दिया। बताया गया कि गेवरा हेलीपैड लक्ष्मण टीपर रोड के मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार रूपेश शर्मा को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे मृतक युवक सड़क पर सिर के बल जा गिरा, रास्ते से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी डायल 112 मौके पर पहुंची, इस दौरान लोग वीडियो बनाते रहे किसी ने खून से लथपथ युवक को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई, डायल 112 में तैनात आरक्षक विद्या सागर रात्रे एवम चालक सूरज रात्रे सड़क पर पड़े युवक को वाहन में डाला और विकास नगर स्थित अस्पताल ले आए जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया, घटना शनिवार की रात तकरीबन 9: 30 बजे की बताई जा रही है। सिर पर गंभीर चोट की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृत युवक की पहचान रूपेश कुमार शर्मा पिता मोहन लाल शर्मा उम्र तकरीबन 23 वर्ष प्रगति नगर दीपका निवासी के रूप में हुई है।
दीपका के पार्षद अरुनीश तिवारी की तत्परता से परिजनों को इसकी सूचना दी गई । कुसमुंडा पुलिस द्वारा आज रविवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। जहां परिजनों ने गृह ग्राम बिलासपुर में जाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया
एक ओर यह दुखद हादसा दूसरी ओर मृतक रुपेश की मां पहले ही गुजर गई है पिता भी काफी दिनों से अस्वस्थ है घर पर एक बड़ी बहन है जिसके भी शादी नहीं हुई है, घर का पूरा खर्च युवा रुपेश के कंधों पर था और इस दुखद घटना में रुपेश की मौत हो गई घर का इकलौता बेटा कमाने वाला वह भी अब सड़क दुर्घटना में काल के गाल में समा चुका है, परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।