छत्तीसगढ़रायपुर

कबीरधाम बड़ी खबर : पुलिस ने उतारा गुंडों का बुखार, लड़की के ससुराल पहुंचकर परिवार को दी जान से मारने की धमकी, दो गिरफ्तार

कबीरधाम। पत्नी घर नहीं आना चाहती तो सीधा उसके मायके पति ने गुंडों को सीधे उसे जान से मारने की धमकी देने के लिए आदमियों को भेज दिया। मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं तीन अब भी फरार बताए जा रहे हैं।

दरअसल, इस पूरे मामले की शिकायत सा.कोदवा निवासी दशरु साहू में दामापुर थाना कुंडा में की। पुलिस को पीड़ित ने बताया कि 29 अक्टूबर 2022 कि रात करीब 7:00 बजे एकाएक घर के अंदर 4 आदमी घुस आए। चारों ने घर के बाहर अपनी कार CG 08 AS 7287 को पार्क कर दिया था।

चारों आरोपी पीड़ित को धमकाने लगे यदि बेटी को ससुराल नहीं भेजा तो जान से मार देंगे। लड़की को तुरंत भेजो और गंदी-गंदी गालियां देने लगे, जब पीड़ित की बेटी ने इसका विरोध किया तो उसे भी गालियां दी, जब आरोपियों से पूछा गया कि तुम कौन हो तो उन्होंने कहा कि देवा साहू ने ने कवर्धा से भेजा है। देवा साहू का नाम आते ही पीड़ित परिवार समझ गया कि उनकी बेटी के ससुराल से गुंडे धमकाने आए हैं। किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसलिए आस-पास के लोगों को चिल्लाकर इकट्ठा किया, जिसके बाद आरोपी डर के कारण अपनी कार में सवार होकर भाग निकले।

पीड़ित ने तत्काल इस बात की सूचना चौकी प्रभारी दामापुर के सहायक उप निरी. रघुवंश पाटिल को दी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश शुरू की गई थोड़ी ही देर बाद पता चला कि ग्राम अमलीमालगी में एक कार रोड में क्षतिग्रस्त हालात में है। सुचना पर मौके पर जाकर कार का मुआयना कर नंबर देख मालिक के बारे में पता लगाया गया। जानकारी मिली की गाड़ी राकेश मिश्रा राजनांदगांव वाले की है। जिनसे संपर्क किया गया तो मालूम हुआ कि चालक हेमलाल साहु ने खिलेश पांडया, पवन कंवर व आदर्श बघेल प्रभातनगर लालबाग थाना बसंतपुर राजनांदगांव वाले के साथ 29 अक्टूबर की रात कवर्धा ले गये।

पुलिस की विशेष टीम ने आरोपियों के घर में दबिश दी, जिसके बाद हेमलाल साहू और पवन कंवर को हिरासत में लिया गया। मामले में बारीकी से पूछताछ की गई मालूम हुआ कि देवा साहू कवर्धा निवासी की पत्नी मायके में थी। उसे घर बुलाने के लिए देवा साहू ने इन आरोपियों को अपने ससुर को धमकाने के लिए भेजा था। पुलिस ने आरोपी पवन कवर और हेमलाल साहू को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल में डाल दिया है वहीं बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

इस कार्य में चौकी प्रभारी दामापुर, सउनि रघुवंश पाटिल, स.उ.नि. अलेक्जेंडर एक्का, प्र. आर. 267 राकेश सिन्हा, 355 रघुनंदन चंद्रवंशी आर.493 हिरेश सिंह ,सैनिक 75 खगेश्वर साहु,भानूप्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!