कोरबा
गेवरा दीपका : दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता महाप्रबंधक एसके मोहंती के मुख्य आतिथ्य में गेवरा स्टेडियम में हुआ शुभारंभ 1500 मीटर दौड़ में कोरबा की अनामि कुजुर प्रथम
दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता महाप्रबंधक एसके मोहंती के मुख्य आतिथ्य में गेवरा स्टेडियम में हुआ शुभारंभ
गेवरा दीपका
एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय क्षेत्रीय खेलकूद (एथलेटिक्स) प्रतियोगिता 2022–23 का आज महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र श्री एस के मोहंती के मुख्य आतिथ्य में विधिवत उद्घाटन गेवरा क्रीडांगन में हुआ। प्रतियोगिता का समापन कल 3 नवंबर को सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार एवं समापन समारोह सम्पन्न होगा। एथलीट प्रतियोगिता में एसईसीएल के 13 एरिया से खिलाड़ी सम्मिलित हुए हैं कुछ खिलाड़ी नेशनल स्तर के भाग ले रहे है जिनके खेल आम लोगो को भी देखने को मिलेगा ।
1500 मीटर महिला दौड़ परिणाम
प्रथम अनिमा कुजूर कोरबा क्षेत्र
द्वितीय देवी कुसमुंडा क्षेत्र
तृतीय कलावती हसदेव क्षेत्र