रायपुर। भारतीय जनता पार्टी अब चुनावी तैयारियों में लग गई हैै। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आज से मैराथन बैठक शुरू कर रहे हैै।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अगले 4 दिन तक अलग ज़िलों में बैठकें लेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
आज कोरबा में अरुण साव की मौजूदगी में ज़िला कार्यसमिति व समन्वय समिति की बैठक होगी। कार्यकर्ताओं से मुलाकात और पत्रकारवार्ता का भी कार्यक्रम रहेगा ही। कोरबा के बाद 6 नवंबर अंबिकापुर, 7 नवंबर बलरामपुर व 08 नवंबर को कवर्धा में बैठक होगी।