गेवरा दीपका : आज से गेवरा स्टेडियम में क्रिकेट का महाकुंभ का आगाज आई पी एल की तर्ज पर गेवरा प्रीमियर लीग सीजन टू का आज दोपहर 2 बजे गेवरा स्टेडियम में होगा भव्य शुभारंभ
आज से गेवरा स्टेडियम में क्रिकेट का महाकुंभ का आगाज
आई पी एल की तर्ज पर गेवरा प्रीमियर लीग सीजन टू का आज दोपहर 2 बजे गेवरा स्टेडियम में होगा भव्य शुभारंभ
गेवरा दीपका
गेवरा प्रीमियर लीग सीजन 02 वर्ष 2022-23 (टी-20 ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता) का आज गेवरा स्टेडियम में भव्य शुभारंभ होगा। ट्वेंटी-20 क्रिकेट के इस स्पर्धा से नगर के नए उभरते खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आएंगी ।
आज शुभारंभ हो रहे किर्केट प्रतियोगिता के मूख्य अतिथि गेवरा महाप्रबंधक एस के मोहंती, कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपका तहसीलदार के के लहरें, विशिष्ट अतिथि दीपका थाना प्रभारी अनिल पटेल, गेवरा परियोजना जीएम एस एस भाटी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस परेडा के विशेष उपस्थिति में भव्यता के साथ संपन्न होगा । बता दें कि इस फॉर्मेट में 6 टीमों के बीच लीग मैच होंगे जिसमें नीलामी के आधार पर खिलाड़ियों को खरीदा गया है जिसके उम्दा खेल देखने को खेल प्रेमियों मिलेगा
गेवरा प्रीमियर लीग सीजन 02 क्रिकेट स्पर्धा का भव्य शुभारंभ के अवसर पर आयोजकों ने क्रिकेट मैदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है उन्होंने नगर सभी खेल प्रेमियों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से पहुँचने आग्रह किया है जिससे नए खिलाड़ियों का हौसला अफजाई हो सके ।