रायपुर। रायपुर के कालीबाड़ी में गुरुकुल कॉलेज के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां आधी रात को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाईडर पर टकराकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। मामला कोतवाली इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुकुल कॉलेज के सामने जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। उसका नंबर CG-20, D- 7722 है। हादसे के वक्त स्कार्पियो में 3 लोग सवार बताए जा रहे थे, घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचती उससे पहले ही लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया।