रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी की प्रतिनियुक्ति को हरी झंडी मिल गई है। केंद्र सरकार ने उन्हें प्रसार भारती का सीईओ बनाया गया है।
1995 बैच के आईएएस गौरव द्विवेदी फिलहाल छत्तीसगढ़ में जीएसटी, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव हैं। इससे पहले उनकी पत्नी डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी भी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चली गई थीं। केंद्रीय कृषि विभाग के अंतर्गत स्माल फार्मर्स एग्री बिजनेस कंसॉर्टियम में वे एमडी हैं। इसके बाद अब गौरव द्विवेदी भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे।