रायपुर/कबीरधाम। मां फुट पंप से 13 महीने के बच्चे को सांसे दे रही है। यह नजारा राजधानी रायपुर के एम्स के बाहर का है। मां बच्चें को फुट पंप से फुटपाथ पर बच्चे के गले से कफ साफ कर रही है और बेटे को सांसे देती है। ब्रेन ट्यूमर और कैंसर की वजह से बच्चे को सांस की तकलीफ आ चुकी है।
यह पीड़ित परिवार कबीरधाम जिला के पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 अंतर्गत ग्रामठ कुराइन टोला का हैं। इस मासूम बच्चे का नाम हर्ष डहरे हैं 13 माह के हर्ष की परिस्थिति जानकर पूरा छत्तीसगढ़ ही मायूस हो गया। बच्चे के इलाज के लिए मजबूर परिवार एम्स के बाहर ही रहता है और जीवन यापन कर रहा है।
भावना बोहरा को दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से इस परिवार की परीस्थिति की जानकारी मिली, तो उनका मन उथल-पुथल हो गया। जानकारी मिलते ही वह तत्काल एम्स अस्पताल पहुंची हर्ष के माता-पिता से मुलाकात कर ₹50000 की आर्थिक मदद भी की।
उन्होंने आगे भी हर संभव मदद व सहायता करने का आश्वासन दिया एवं चिकित्सकों से भी बात कर हर्ष के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। भावना बोहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत योजना के तहत हर्ष का ईलाज जारी है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ, हर्ष जल्द ही पूर्ण स्वस्थ हो। हम सभी उनके परिवार के साथ हैं।