कबीरधाम। कवर्धा में शनिवार को लोहारा नाका चौक पर सब्जी व्यापारी महिला राधिका साहू सहित परिजनों की मामूली बात में मुस्लिम युवाओं द्वारा बेरहमी से पिटाई कर दिया गया था। वही, इस झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन फानन में तीन आरोपी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
वही, मारपीट की घटना सुनते ही बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा घटना में धरना प्रदर्शन कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करते रहें।
विश्व हिन्दू परिषद ने आज नगर बंद का किया आह्वान, जिला साहू समाज का रहा समर्थन –
वही, घटना के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व साहू समाज के लोग सुबह से नगर भ्रमण कर अन्याय के खिलाफ समर्थन मांगते हुए आज संस्थान बंद करवाते रहे। वही शहर के व्यापारियों द्वारा घटना की निंदा करते हुए समर्थन में दुकानें न खोलने का निर्णय लिया।
कल पहुचेंगे प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष, भामाशाह परिसर में होगी बड़ी बैठक –
बता दे इस घटना से छत्तीसगढ़ साहू समाज आक्रोशित है। प्रदेश अध्यक्ष तहल राम साहू द्वारा लगातार कवर्धा की गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए है। वही सोमवार प्रदेश अध्यक्ष तहल राम साहू, प्रदेश महामंत्री दया राम साहू सड़क मार्ग से दोप. 12 बजे कवर्धा पहुंचेंगे। वे लोहारा रोड स्थित भामाशाह परिसर पहुंच पूरी घटना की समीक्षा करेंगे। साथ ही जिला के सामाजिक कार्यकर्ताओं व स्वजातियो की बैठक लेंगे। वही, आगामी दिनों पर राधिका साहू और परिवार को न्याय दिलाने में एक जुट होकर रणनीति तैयार करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन कुछ लोग वीडियो जारी कर यह बोलते नजर आ रहे है कि हम भी साहू है, पर हम जिला अध्यक्ष के इस नगर बंद का समर्थन नही करते। वीडियो वायरल होते ही सामाजिक लोगों मे आक्रोश है, वहीं जिन लोगो ने समाज के विरूद्ध जाकर बयान बाजी की, उन पर कार्यवाही होना तय माना जा रहा है।