कबीरधाम

शराब के व्यपार को बंद करने जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मांग

 

नंदलाल चंद्राकर सर्व कुर्मी समाज जिलाध्यक्ष कबीरधाम

कवर्धा- छत्तीसगढ़ सर्व कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर और ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नशा और शराब के व्यापार को बंद करने की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होने सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ को नशामुक्त प्रदेश घोषित किए जाने की मांग भी की है.
सर्व कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष नंद लाल चंद्राकर ने शराब दुकान के खिलाफ आवाज बुलंद कर ली है। गौरतलब है कि प्रदेश सभी वर्गों ने लॉक डाउन में शराब दुकान बंद रखने का स्वागत किया है। इसके साथ ही प्रदेश के चारों कोने से शराब दुकानों को बंद रखने की मांग शुरू हो गई है। नंदलाल चंद्राकर जी कहते कि शराब नहीं बिकने से प्रदेशभर में मारपीट, पति-पत्नी के बीच होने वाले विवाद, चोरी एवं अन्य हिंसक घटनाओं पर नियंत्रण लग गया है । सर्व कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर का कहना है कि गरीब झुग्गी-झोपड़ी के घर परिवार में खुशहाली का वातावरण नजर आ रहा है। विशेष रूप से महिलाएं और बच्चे खुश है। शराब दुकाने वापस खोलने से फिर घरेलू हिंसा, कलह, तंगहाली बढ़ने का डर परिवार की महिलाओं को सता रहा है। इसलिए सर्व कुर्मी समाज के जिलाध्यक्ष नंदलाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अनुरोध किया है कि शराबबंदी को लेकर प्रदेश की जनता से किए वायदे को निभाते हुए प्रदेशहित में पूर्ण शराबबंदी करें।
नंदलाल चंद्राकर ने इसके लिए आर्टिकल 47 का हवाला भी दिया. उनका कहना है कि संविधान निर्माता भी यही चाहते थे, इसलिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए नशा-शराब का व्यापार प्रतिबंधित करके छत्तीसगढ़ प्रदेश को नशामुक्त घोषित किये जाने की मांग किया है . जिस तरह कोरोना के कहर से बचने के लिए मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में शराब को पूर्ण रूप से बंद रखा है उसका सब ने स्वागत किया , हम समाज के तरफ से चाहते है कि इसे हमेशा के लिए बंद रख कर छत्तीसगढ़ प्रदेश को पूर्ण शराब बंदी व नशा से आम जनता को दूर रखा जाय ।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कई बड़े निर्णय किए है। एक बड़ा फैसला करते हुए प्रदेश के सभी देशी और अंग्रेजी शराब को हमेशा के लिए बंद रख कर प्रदेश की जनता के लिए मुख्य मंत्री जी को नया संदेश देना चाहिए।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!