कबीरधाम। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब युवाओं के समूह की नेतृत्व क्षमता को सामने लाकर छत्तीसगढ़ संस्कृति को पुनर्जीवित करते हुए सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों में मंच दिलाने का काम कर रही है।
वही, इस योजना से अब तक कवर्धा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में हजारों युवा जुड़ चुके है एवं पंचायत स्तर पर सामाजिक एक सांस्कृतिक-क्रीड़ा कार्य कर अपनी प्रतिभा सामने ला रहे है।
वही अब कवर्धा शहर में भी राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं की टोली वार्ड स्तर पर सक्रिय दिखेगी, जिसके लिए कवर्धा शहर अन्तर्गत राजीव युवा मितान क्लब की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, जोन प्रभारी अशोक सिंह, जोन प्रभारी राजकुमार तिवारी, मनीष शर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा समन्वयक विकाश केशरी द्वारा ली गई।
विकाश केशरी ने बताया की शहर में कुल 14 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है, जिसमे हर वर्ग के युवक-युवतियों को जोड़ा गया है। इस क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनः सहेजने का काम करते हुए वार्ड स्तर सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम, सांस्कृतिक-खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित करके छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के मंशानुरूप युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करते हुए पँक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुचाने एवं पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करवाने का कार्य राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से किया जाएगा।
शहर में बनाये गए है कुल 14 क्लब –
वही कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कुल 14 मितान क्लब का गठन किया गया है जिसमें 20 से अधिकतम 40 सदस्य रखे गए है। युवक एवं युवतियों के इस समुह द्वारा सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाने का निर्णय लिया गया है।
राजीव युवा मितान क्लब के क्लब 01 से 09 तक कि बैठक ली गयी, जिसमे जिला समन्वयक मनीष शर्मा,जोन प्रभारी अशोक सिंह, राजकुमार तिवारी, बलदाऊ चंद्रवंशी, सभापति नरेंद्र देवांगन, भीखम कोशले, संजय लांझी, पार्षद संतोष यादव, राजेश गुप्ता, पूरन प्रजापति, महिला समन्वयक वर्षा रानी ठाकुर, मीडिया समन्वयक कृष्णा नामदेव आनंद ठाकुर, सहित क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोसाध्यक्ष सहित समस्त प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।