छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : प्रेमिका से शादी की जिद कर टावर पर चढ़ा युवक, गिरफ्तार …
जांजगीर। कथित प्रेमिका से शादी की जिद कर टावर पर चढ़कर घंटों नौटंकी करने वाला सरफिरा आशिक जेल पहुंच गया है। लड़की की शिकायत पर युवक के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद जांजगीर पुलिस ने युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दरअसल गुरूवार को आकाश सायतोड़े नाम का युवक शोले फिल्म की स्टाइल में टंकी पर चढ़ गया था और कथित प्रेमिका से शादी की जिद कर रहा था। करीब 5-6 घंटे तक युवक की इस हरकत से पुलिस हालाकान रही।
काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया और डाक्टरी परीक्षण कराया गया। इस मामले में जिस लड़की को युवक प्रेमिका बता रहा था, उस लड़की ने युवक के खिलफ छेड़खानी का मामला पुलिस में दर्ज कराया। पीड़िता ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज से करीब चार माह पूर्व 19 जुलाई को जब वो स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते मे आकाश उर्फ मॉटी सायतोंडे बुरी नियत हाथ पकड़कर छेडखानी किया । जब लड़की ने मना किया तो जान से मारने की धमकी दी। उस समय पीड़िता के परिजनों द्वारा आकाश उर्फ मोंटी सायतोडे एवं उसके परिजनों को समझाईश दी गई थी, इसके बाद भी आकाश उर्फ मोंटी पीड़िता का लगातार पीछा कर छेडखानी करता रहा।
24 नवंबर को आकाश उर्फ मोंटी सायतोड़े पामगढ के मोबाईल टावर में चढ़ गया और पीडिता को टावर के पास बुलाकर बदनाम एवं अपमानित करने लगा। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अप ० क्र 0 467 / 2022 धारा 354 , 354 ( क ) , 354 ( घ ) , 506 भादवि 08 पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी आकाश सायतोडे उर्फ मोंटी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुरियारी थाना शिवरीनारायण हा . मु . थाना के पीछे पामगढ़ मोबाईल टावर में चढ़ा था जिसे सूझबूझ से आरक्षक जीवन वैष्णव द्वारा आरोपी को नीचे उतारा गया आरोपी को दिनांक 25.11.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।